महिला विश्व कप 2017 लाइव स्कोर अपडेट : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 281 रनों का टारगेट दिया
डर्बी: महिला विश्वकप के 11 वें संस्करण में आज डर्बी में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबॉजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 281 रन का स्कोर बनाया है।
डर्बी: महिला विश्वकप के 11 वें संस्करण में आज डर्बी में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबॉजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 281 रन का स्कोर बनाया है। इस तरह से इंग्लैंड की टीम को यह मैच जीतने के लिए 282 रनों का टारगेट दिया है।टीम इंडिया के 281 रनों में मंधाना 90, पूनम 86 और कप्तान मिताली राज 71 रन ने शानदार योगदान रहा। मेजबान इंग्लैंड टीम के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए टीम इंडिया को बल्लेबॉजी के लिए आमंत्रित किया।
मंधाना और पूनम ने 144 रनों की साझेदारी कर दी शानदार शुरुआत
भारत ने पहले बल्लेबॉजी करते शानदार शुरुआत की और मंधान और पूनम की जोड़ी ने पहले विकेट की साझेदारी में शानदार 144 रन जोड़ें। मंधाना ने बेहद शानदार बल्लेबॉजी करते हुए 72 गेंद पर बेहतरीन 90 रन का स्कोर बनाया जिसमें शानदार 11 चौके और 2 छक्के शामिल है।
भारत का दूसरा विकेट 222 रन के स्कोर पर गिरा
भारत को दूसरा झटका 42.3 ओवर में पूनम का विकेट गिरने से लगा जब टीम इंडिया का स्कोर 222 रन था। पूनम ने 134 गेंद का सामना करते हुए 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पूनम ने अपनी पारी को बड़ें ही सधे अंदाज में आगे बढ़ाया उन्होंने अपने 86 रनों में 7 चौके और 2 शानदार छक्के भी जड़ें।
कप्तान मिताली राज ने शानदार 73 रनों को योगदान किया
टीम इंडिया को 281 रनो के स्कोर तक पहुचानें में मिताली राज के 73 रनों का योगदान सराहनीय रहा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 281 रनो लक्ष्य रखा है जो भारत के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए शानदार कहा जा सकता है और बेहतर गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया जीत का दम दिखा सकती है।
हीथर नाइट पहली बार विश्व कप में टीम की कमान संभाल रही हैं। लेकिन उनके पास एक ऐसी टीम है जो बेहद मजबूत है। भारत को यह टीम कमतर आंकने की गलती नहीं करेगी और पूरी तैयारी के साथ विश्व कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।
टीमें
भारत - मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूनम राउत, दीप्ती शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन।
इंग्लैंड - हीथर नाइट (कप्तान), जॉर्जी एल्वीस, जेनी गन, एलेक्स हार्टलेए साराह टेलर (विकेटकीपर), टैमी बेयुमाउट, कैथरीन ब्रंट, डेनियल हैजेल, बेथ लैंग्सटन, लौरा मार्श, अन्या श्रूब्सोले (उप-कप्तान), नताली स्कीवर, फ्रान विल्सन, डेनियर व्याट, लॉरेन विनफील्ड।