A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज समेत 36 जरूरतमंद क्रिकेटरों की ICA करेगा मदद

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज समेत 36 जरूरतमंद क्रिकेटरों की ICA करेगा मदद

कोरोना वायरस संकट के बीच भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया है। भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने इस मुश्किल समय में परेशानी झेल रहे 36 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय मदद देने के लिए चुना है

<p>पूर्व भारतीय तेज...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज समेत 36 जरूरतमंद क्रिकेटरों की ICA करेगा मदद

कोरोना वायरस संकट के बीच भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया है। भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने इस मुश्किल समय में परेशानी झेल रहे 36 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय मदद देने के लिए चुना है। इन 36 पूर्व खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज देवराज गोविंदराज भी शामिल हैं।

73 साल के गोविंदराज उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। तेज गेंदबाज गोविंदराज ने 93 प्रथम श्रेणी मैचों में 190 विकेट चटकाये। वह इंग्लैंड में जाकर बस गए थे लेकिन फिर भारत लौट आये।

श्रीसंत के विश्व कप विजयी कैच पर उथप्पा को नहीं था भरोसा, बोले - किस्मत थी साथ

संघ के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा, ‘‘आईसीए को संन्यास ले चुके प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों और विधवाओं से वित्तीय मदद के लिये कुल 52 आवेदन (पुरूष और महिला) मिले। आईसीए के निदेशक बोर्ड के पांच सदस्यों ने 36 जरूरतमंद, संन्यास ले चुके क्रिकेटरों/विधवाओं को वित्तीय मदद की मंजूरी दी।’’ 

गोविंदराज सात अन्य (पुरूष और महिला) के साथ बी वर्ग में शामिल हैं जिन्हें प्रत्येक को 80,000 रूपये की मदद दी जायेगी। वहीं ए वर्ग में 20 लोगों (11 पुरूष और नौ महिलायें) में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें एक लाख की मदद दी जायेगी जबकि तीसरे वर्ग में आठ लोगों को 60-60 हजार की सहायता मिलेगी।

आईसीए ने इस स्वास्थ्य संकट के बीच पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिये 15 मई तक 57 लाख रूपये इकट्ठा कर लिये थे। इसमें पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और कपिल देव ने भी वित्तीय योगदान दिया है। भारत की पहले खिलाड़ी संघ आईसीए से 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News