A
Hindi News खेल क्रिकेट मैं खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से बिलकुल इनकार नहीं करूंगा : वोक्स

मैं खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से बिलकुल इनकार नहीं करूंगा : वोक्स

ईसीबी ने कोविड-19 महामारी से हुए वित्तीय प्रभाव से निपटने के लिये अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की जिसके बाद हरफनमौला क्रिस वोक्स को लगता है कि खिलाड़ियों से भी वेतन कटौती के लिये कहा जा सकता है।

<p>मैं खिलाड़ियों के...- India TV Hindi Image Source : GETTY मैं खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से बिलकुल इनकार नहीं करूंगा : वोक्स

मैनचेस्टर। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 महामारी से हुए वित्तीय प्रभाव से निपटने के लिये अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की जिसके बाद हरफनमौला क्रिस वोक्स को लगता है कि खिलाड़ियों से भी वेतन कटौती के लिये कहा जा सकता है।

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियों के बाधित होने से ईसीबी 10 करोड़ पाउंड (100 मिलियन पाउंड) के नुकसान से जूझ रहा है और अगर इस महामारी का असर 2021 गर्मियों तक भी रहा तो नुकसान की यह राशि बढ़कर दोगुनी (20 करोड़ पाउंड) हो सकती है। वोक्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सचमुच ही दुखद खबर है, सचमुच। ईसीबी के लिये काफी लोग काम करते हैं जो काफी मेहनत करते हैं और इसके संचालन के लिये काफी अहम हैं।’’ 

IPL 2020 : पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने माना, क्रिकेट के मैदान में कोबरा सांप की तरह जकड़ते हैं धोनी

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय, मेरे लिये यह कहना मुश्किल है कि कहां से कटौती की जायेगी जब तक हम यह देख नहीं लेते कि शीर्ष स्तर पर क्या होता है, तभी हमें इसका ज्यादा अहसास होगा। मैं निश्चित रूप से कटौती से बिलकुल इनकार नहीं करूंगा। ’’ वोक्स ने कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आप अपने अनुबंध में कुछ भी उम्मीद कर सकते हो। हमें इंतजार करना होगा और बतौर खिलाड़ी आप यह नहीं कह सकते कि हमें इससे छूट मिल जायेगी।’’

इंग्लैंड के लिये खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने वाले 31 साल के इस खिलाड़ी ने कठिन समय में क्रिकेट की बहाली के लिये शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह मुश्किल समय है और इसका असर खिलाड़ियों पर भी पड़ता है लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट शुरू हो गया है क्योंकि 20 करोड़ पाउंड का नुकसान काफी ज्यादा होता। मैं इसे सकारात्मक मानता हूं।’’

Latest Cricket News