पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बजाय बॉल टैंपरिंग कांड के बाद शानदार वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। स्मिथ को उस समय के कप्तान डेविड वार्नर के साथ केपटाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग कांड में दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। एक साल मैदान से दूर रहने के बाद स्मिथ ने शानदार वापसी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया।
ब्रेट ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पम्मी मंबांगवा के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा, "फिलहाल मैं स्मिथ को कोहली से ऊपर रखूंगा क्योंकि उन्होंने शानदार वापसी की है।" ली ने कहा, "स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों में कई चीजों से गुजर चुके हैं। उन्होंने पिछले 12 महीनों में जिस तरह से खेला है, वह बहुत ही शानदार है। इस समय मैं कोहली के ऊपर स्मिथ को चुनुंगा। क्योंकि स्मिथ ने बुरे दौर से गुजरने के बाद शानदार वापसी की है।"
उन्होंने कहा कि वह कल कोहली के साथ जा सकता हूं क्योंकि यह मूड पर निर्भर करता है। दोनों ही महान खिलाड़ी हैं। यही नहीं, ली ने पूर्व कप्तान स्मिथ की तुलना महान डॉन ब्रैडमैन से की। ली ने कहा, "मुझे लगता है कि स्मिथ महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की तरह एक शानदार बल्लेबाज हो सकते हैं।
जब ली से स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, " दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत कठिन हैं। दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और दोनों में ही खामियां हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "कोहली तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं। वह एक बेहतरीन कप्तान हैं। वह अपने करियर कि शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वह आईपीएल जीतना पसंद करेंगे।"
Latest Cricket News