आईपीएल-11 के लिए हुई नीलामी में किसी भी टीम ने इरफान पठान को नहीं खरीदा। अब पठान ने आईपीएल में नहीं बिक पाने के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। पठान ने कहा, 'मैंने इस सीजन में कोई भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला था। इसका कारण बड़ौदा क्रिकेट में घट रही चीजें थीं। अगर मैं खुद किसी टीम का मालिक होता तो भी मैं अपने आप को नहीं खरीदता।'
हालांकि पठान के बयानों में उनका दर्द साफ महसूस किया जा सकता था। पठान ने आगे कहा, 'अब मैं ऐसा माहौल चाहता हूं जहां मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा सकूं। इस साल मुझे पहले ही इस बात का अंदेशा हो गया था कि मुझे कोई भी टीम नहीं खरीदेगी।'
पठान ने ये भी कहा कि वो अगले सीजन में मेहनत करेंगे और टीम में शामिल होने की कोशिश करेंगे। पठान ने कहा, 'जो होना था वो हो चुका है। आप हमेशा कहते हैं कि थोड़ा मौका बन सकता था। मैं अब अगले सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं फिटनेस और अपने खेल पर ध्यान दूंगा। मैं हर वो काम करूंगा जिससे मैं वापसी करने में सफल हो सकूं।' आपको बता दें कि इरफान पठान को पिछली बार गुजरात लायंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा था लेकिन इस सीजन में उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिल सका।
Latest Cricket News