क्रिकेट के मैदान पर जब सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली के बीच प्रतियोगिता होती थी तो दर्शक अपनी सीट से चिपक जाते थे। जब भी ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते थे तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते थे। दोनों ही खिलाड़ियों का रिकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ लाजवाब रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए वह अपने बदलावों को देख पा रहा थे और सचिन उनके अंदर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालते थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ब्रेट ली ने कहा "मेरा वनडे रिकॉर्ड टेस्ट से बेहतर है क्योंकि मुझे टेस्ट से ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने का मौका मिला। मैं टीम में 18 महीने तक 12वें खिलाड़ी के रूप में खेलता रहा था। 2005 और 2006 की गर्मियों में ज्यादातर मैच मिस किए, इस वजह से मेरा टेस्ट करियर ज्यदा खास नहीं रहा। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी गेंदबाजी का स्टाइल वनडे क्रिकेट के मुताबिक था और सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मैं अपने बदलावों को देख पा रहा था। यह मेरे को काफी रोमांचित कर रहा था।"
ब्रेट ली ने आगे कहा "मैं सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं अपने गेम के शीर्ष पर था। अगर आप किसी सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हो तो आपको सर्वश्रेष्ठ होना होगा। मुझे लगता है कि जब भी मैं सचिन के खिलाफ खेलता था तो ज्यादातर मैं अपने शीर्ष पर होता था क्योंकि सचिन वो मेरे में से सर्वश्रेष्ठ निकालते थे।"
ये भी पढ़ें - आईपीएल से पहले भारतीय खिलाड़ियों का एक शिविर लगाने पर विचार कर रही है दिल्ली कैपिटल्स
सचिन के खिलाफ ब्रेट ली के रिकॉर्ड की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने सचिन के खिलाफ खेले 30 वनडे मैचों में से 9 बार उन्हें आउट किया है वहीं 5 बार टेस्ट में उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 71 वनडे मैचों में 44.59 की औसत से 3077 रन बनाए हैं, वहीं टेस्ट में सचिन के नाम 3630 रन दर्ज है।
ब्रेट ली ने आगे कहा "मुझे पता है कि सचिन के खिलाफ मेरा शानदार रिकॉर्ड है, लेकिन उनका भी मेरे खिलाफ रन बनाने का काफी शानदार रिकॉर्ड है। यह हमेशा उनके खिलाफ एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता थी। मैंने वास्तव में उस प्रतियोगिता का आनंद लिया।"
Latest Cricket News