लाहौर| पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर सईद अजमल ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में वह जेम्स एंडरसन का सिर अपना बल्ले फोड़ना चाहते थे। अजमल ने यूटयूब पर एक वीडियो में कहा, "उन्होंने (इंग्लैंड) नई गेंद ली। एंडरसन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, 'क्या तुम बाउंसर्स के लिए तैयार हो।' मैंने एंडरसन से कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है। टैलेंडर होने के नाते मुझे लगा कि वे संभवत: मुझे बाउंसर मारेंगे और आउट करेंगे।"
अजमल ने कहा, "इसके बाद एंडरसन ने मुझे छह-सात बाउंसर मारे। इसके बाद मैंने जुल्कारनैन (हैदर) से कहा कि मैं एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहता हूं। लेकिन फिर मैंने अपना शॉट खेलने का फैसला किया। मैंने क्रीज से बाहर निकलकर बाउंसर को खेलने की कोशिश की। इसके बाद बॉल आसानी से मेरे बल्ले पर आने लगे और मैंने अपना अर्धशतक पूरा किया।" अजमल ने उस मैच में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इसके बावजूद पाकिस्तान को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
Latest Cricket News