A
Hindi News खेल क्रिकेट पहले वनडे में हार के बाद बोले कप्तान कोहली- टॉम की पारी मैच को हमसे दूर ले गई

पहले वनडे में हार के बाद बोले कप्तान कोहली- टॉम की पारी मैच को हमसे दूर ले गई

हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के नाबाद शतक की बदौलत भारत को 4 विकेट से मात देते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

<p>पहले वनडे में हार के...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पहले वनडे में हार के बाद बोले कप्तान कोहली- टॉम की पारी मैच को हमसे दूर ले गई

T20I सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत का वनडे सीरीज में निराशाजनक आगाज हुआ है। हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के नाबाद शतक की बदौलत भारत को 4 विकेट से मात देते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इससे पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (103) ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। वहीं, केएल राहुल ने 88 और कप्तान विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के नाबाद 108 रन की पारी के दम पर 47.3 ओवर में विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया। टेलर के अलावा कप्तान टॉम लाथम ने 69 रन बनाए।

पहले वनडे मुकाबले में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए मेजबान टीम को जीत का हकदार बताया। मैच के बाद कोहली ने कहा, "न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें लगा कि 348 रन काफी अच्छा टारगेट है, खासकर जिस तरह की हमने शुरुआत की। मुझे लगता है कि टॉम की पारी मैच को हमसे दूर ले गई। बीच के ओवरों में रॉस और टॉम को रोकना मुश्किल था।"

उन्होंने आगे कहा, "हम मैदान में ठीक थे लेकिन हमने एक मौका छोड़ा। हमें सुधार करने की जरूरत है। हम उस एक मौके के बारे में नहीं सोच सकते। उस मौके के बाद लगभग 25 ओवर तक सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करना छोटी बात नहीं है। विपक्षी टीम ने हमसे बेहतर खेला और आज वह हमसे ज्यादा जीत की हकदार थी। दोनों नए सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दी, उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे। श्रेयस का शतक शानदार था और केएल ने भी बल्ले से अच्छी पारी खेली।"

गौरतलब है कि 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को बे ओवल में आयोजित होगा। वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होगी।

Latest Cricket News