A
Hindi News खेल क्रिकेट मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि टी20 विश्व कप जीतना होनी चाहिए : राशिद खान

मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि टी20 विश्व कप जीतना होनी चाहिए : राशिद खान

राशिद ने कहा, ‘‘अभी टीम (अफगानिस्तान) जो चाह रही और देश के लोग जो उम्मीद कर रहे है उसमें मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि टी20 विश्व कप जीतना होनी चाहिए।’’   

I think our biggest achievement should be winning the T20 World Cup: Rashid Khan- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES I think our biggest achievement should be winning the T20 World Cup: Rashid Khan

दुबई। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि उनके देश के खिलाड़ियों के पास टी20 विश्व कप जीतने की प्रतिभा और कौशल है। उन्हें हालांकि यह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं कि भारत के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में उनकी टीम को पता नहीं चला कि वे क्या कर रहे हैं और महज दो दिनों में मैच हार गये। 

लगभग दो साल पहले भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आगाज करते हुए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान को पारी और 262 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 

ये भी पढ़ें - गायकी में हाथ आजमाते दिखे आरसीबी के खिलाड़ी, नवदीप सैनी ने कहा 'हम सभी अच्छे सिंगर हैं'

अफगानिस्तान के सबसे सफल खिलाड़ी माने जाने वाले राशिद ने कहा, ‘‘अभी टीम (अफगानिस्तान) जो चाह रही और देश के लोग जो उम्मीद कर रहे है उसमें मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि टी20 विश्व कप जीतना होनी चाहिए।’’ 

इस लेग स्पिनर ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कार्यक्रम ‘डीआरएस विद ऐश’ में कहा,‘‘हमारे पास सभी कौशल और प्रतिभाएं हैं। हमें बस अपने आप में यह विश्वास करने की जरूरत है कि हम यह कर सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - भारतीय बैडमिंटन संघ ने थॉमस एंड उबेर कप को स्थगित करने का समर्थन किया

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप उस टेस्ट (भारत के खिलाफ) के बारे में पूछेंगे तो वहां हमें निराशा इसलिए हुई क्योंकि बड़ी टीमों के खिलाफ हमें अनुभव नहीं था। हमें बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता है।’’ 

पदार्पण टेस्ट को याद करते हुए अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘‘ पूरे देश का सबसे बड़ा सपना पूर्ण सदस्य टीम कहलाना और टेस्ट मैच खेलना था।’’ 

ये भी पढ़ें - इस बार दिल्ली कैपिटल्स के पास है पहली बार खिताब जीतने की क्षमता - अक्षर पटेल

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम आपकी टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे, तब हमें नहीं पता था कि हम क्या कर रहे हैं। हर किसी का ध्यान पहला चौका, पहला रन, पहला छक्का लगाने जैसी चीजों पर था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी टी20 के लिए जाने जाते है। मेरा और मेरे देश का एक ही सपना है कि एक दिन हम टी20 विश्व कप जीतें। अफगानिस्तान क्रिकेट और हम सब के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। 

Latest Cricket News