A
Hindi News खेल क्रिकेट जोस बटलर ने भारत को बताया टी-20 विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार

जोस बटलर ने भारत को बताया टी-20 विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार

भारत और इंग्लैंड को शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और बटलर ने कहा कि यह उनकी टीम के पास विश्व कप जैसे हालात से सामंजस्य बैठाने का शानदार मौका होगा।   

virat kohli,jos buttler,buttler india,india t20 world cup,world cup t20,ind vs eng,india vs england - India TV Hindi Image Source : BCCI.TV Indian cricket team 

इंग्लैंड की लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा। साउथ अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाला भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 

बटलर ने मंगलवार को ब्रिटेन की मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विश्व कप में आप संभवत: मेजबान देश की ओर देखते हो, विशेषकर जब वह भारत जितनी मजबूत टीम हो जो इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होगी।’’ 

यह भी पढ़ें- सैम बिलिंग्स ने माना, टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद करेगा आईपीएल

उन्होंने कहा, ‘‘कई शानदार टीमें हैं, पिछले कुछ विश्व कप में मेजबान देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बेशक भारत सभी प्रारूप में मजबूत है और टी20 भी इससे अलग नहीं है और विशेषकर स्वदेश में खेलने के कारण मैं भारत को प्रबल दावेदार मानता हूं।’’

भारत और इंग्लैंड को शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और बटलर ने कहा कि यह उनकी टीम के पास विश्व कप जैसे हालात से सामंजस्य बैठाने का शानदार मौका होगा। 

यह भी पढ़ें- विक्रम राठौर ने किया इशारा, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से तय हो जाएगा विश्व कप की टीम

उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में खेलना हमारे लिए अहम होगा और उम्मीद करते हैं कि हम इसे जीतेंगे और मनोबल हासिल करेंगे। एक समूह के रूप में एकजुट होंगे और विश्व कप से पहले स्पष्टता होगी। इसलिए विश्व कप के हालात में भारत के खिलाफ खेलना एक टीम के रूप में हमारे पास शानदार मौका है।’’ 

Latest Cricket News