A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा का टोटका हैं पत्नी रितिका, उन्हीं के कारण करते हैं शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा का टोटका हैं पत्नी रितिका, उन्हीं के कारण करते हैं शानदार प्रदर्शन

कहते हैं हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ये बात काफी हद तक टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पर बिल्कुल फिट बैठती है

Ritika, Rohit- India TV Hindi Ritika, Rohit

कहते हैं हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ये बात काफी हद तक टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पर बिल्कुल फिट बैठती है. साल 2017 में वनडे मैचों में 1,293 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ख़ुद इस बात को मानते हैं कि उनकी पत्नी के कारण वह शानदार प्रदर्शन करते हैं. अक़्सर देखा गया है कि जब भी रोहित शर्मा क्रिकेट खेलते हैं तब रितिका उनका मैच देखने के लिए वहां मौजूद रहती हैं और जब भी वह स्टेडियम में रहती हैं हिटमैन का प्रदर्शन और भी ज़बरदस्त हो जाता है. 

हाल ही में विराट कोहली की ग़ैर मौजूदगी में कप्तानी की ज़िम्मेदारी निभाने वाले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ मोहाली वनडे मैच में 153 गेंदों में 208 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में भी रितिका स्टेडियम में मौजूद थीं और वह रोहित को चीयर करते भी नज़र आ रही थीं. इसके बाद मज़ाकिया अंदाज़ में यह कहा जाने लगा था कि रितिका टीम इंडिया की 17वीं खिलाड़ी हैं.

Cricbuzz के मुताबिक इस बारे में जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह और रितिका बहुत ही अच्छी टीम हैं. हिटमैन ने कहा, ‘हां, यह काफी मज़ाकिया है. मैंने भी लोगों को ऐसा कहते सुना है. रितिका और मैं निश्चित रूप से एक अच्छी टीम हैं। वह एक बहुत ही अच्छी पत्नी, दोस्त, मैनेजर और सब कुछ हैं और इन्हीं सब कारणों की वजह से मैं स्वतंत्र रूप से फील्ड पर अच्छा प्रदर्शन कर पाता हूं और खुद को एक्सप्रेस कर पाता हूं.’

रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. 56 दिन के दौरे में इंडिया तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. टेस्ट सिरीज़ की शुरुआत पांच जनवरी से हो रही है. रोहित शर्मा ने सिरीज़ शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा था कि दुनिया में अगर किसी टीम के पास सबसे ख़तरनाक गेंदबाजी आक्रमण है तो वह दक्षिण अफ्रीका के पास ही है. खासतौर पर जब वह अपने घर में खेलती है तो उसके गेंदबाज और ज्यादा घातक हो जाते है. रोहित ने कहा कि हमारे पास भी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धवस्त करने का दम रखते हैं, लेकिन दक्षिणा अफ्रीका की पिचों पर अफ्रीकी गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं.

Latest Cricket News