भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद है लेकिन मजबूरियों के कारण उन्हें पहले गेंदबाजी करनी पड़ रही है। रोहित ने कहा, 'आमतौर पर मैं पहले स्कोरबोर्ड पर रन टांगने में विश्वास रखता हूं। लेकिन हालात मुझे ऐसा नहीं करने दे रहे। क्योंकि मैच जैसे-जैसे बढ़ेगा वैसे-वैसे पिच और अच्छी होती चली जाएगी। टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हुआ है और इसीलिए मुझे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना पड़ रहा है।'
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मैच को भारत ने आखिरी गेंद में जीत लिया। भारत की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक। कार्तिक ने मुश्किल समय में बेहद तेज-तर्रार बल्लेबाजी की और सिर्फ 8 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 29 रन ठोक डाले। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी। भारत ने इस मैच को जीतने के साथ ही निदाहास ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। कार्तिक के अलावा रोहित शर्मा ने (56), मनीष पांडे ने (28) रनों की पारी खेली। भारत ने मुकाबले को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीता।
Latest Cricket News