गोकुलम केरला एफसी ने आई-लीग के आने वाले सीजन में माली के फॉरवर्ड खिलाड़ी सालिओयू गुइंडो से करार किया है। 24 साल का यह खिलाड़ी क्लब का आखिरी विदेशी करार है।
यह फॉरवर्ड खिलाड़ी तुर्की, ट्यूनिशिया, आइवरी कोस्टा, अल्बेनिया और बहरीन की फुटबाल लीगों में खेल चुका है। इसके अलावा वह अपने देश माली की अंडर-20 टीम से 2015 विश्व कप में भी खेले हैं।
सालिओयू ने एक बयान में कहा, "मैं गोकुलम एफसी के साथ करार कर काफी खुश हूं। मैं पहले ही ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले चुका हूं और यह टीम युवा तथा जुझारू खिलाड़ियों से भरी है। मैं कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं और उम्मीद है कि हम एक बार फिर ट्रॉफी जीतेंगे।"
टीम को कोच विनसेंजो अल्बेटरे अनेसे ने कहा, "सालिओयू बेहतरीन स्ट्राइकर हैं। उनके पास दाएं और बाएं पैर दोनों से खेलने की काबिलियत है। वह काफी तेज हैं। अल्बेनिया की लीग में उनके नाम 11 गोल थे। यह एक शीर्ष स्तर की लीग है। वह माली की राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेले हैं। वह युवा हैं और उनके पास भारत में शीर्ष स्कोरर बनने का मौका है।"
Latest Cricket News