नई दिल्ली| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि वह भाग्यशाली थे कि उनका पालन-पोषण बहुसंस्कृति समाज में एक मध्यम वर्गिय परिवार मे हुआ और उन्होंने अपनी क्रिकेट काउंटी एसेक्स जैसे मल्टी कल्चर क्लब में खेली।
हुसैन ने पाकपैशन डॉट नेट से बात करते हुए कहा, "मुझे एसेक्स में बहुत कम नस्लवाद का सामना करना पड़ा। मैं भारत में पैदा हुआ और इलफोर्ड में पला-बढ़ा। हुसैन सरनेम होने और नाम नासिर होने से मुझे अज्ञानता के कारण कुछ टिप्पणियां सुनने को मिलीं।"
SRH vs RCB Dream11 Prediction : यहां देखें आज के एलिमिनेटर मैच की धाकड़ Dream11 टीम
उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि मैं एसेक्स के लिए खेला जहां हमारे मध्य क्रम में नदीम शाहिद, सलीम मलिक और मैं थे। इलफोर्ड में मैं जहां पला-बड़ा वहां मल्टी-कल्चर काउंटी थी। मेरे पिता और उनके क्रिकेट स्कूल में ब्रिटिश वेस्टइंडियन, ब्रिटिश इंडियन और ब्रिटिश पाकिस्तानी लोग थे और जब भारत-पाकिस्तान का मैच होता या इंग्लैंड अगर वेस्टइंडीज से हार जाती तो हम एक दूसरे के साथ खूब हंसी मजाक करते थे।"
Latest Cricket News