A
Hindi News खेल क्रिकेट टॉस के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान कि जीत लिया हर किसी का दिल

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान कि जीत लिया हर किसी का दिल

भारत और बांग्लादेश के बीच निदाहास ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जा रहा है।

भारतीय टीम- India TV Hindi भारतीय टीम

निदाहास ट्रॉफी में भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा है। पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था और इसलिए भारत की कोशिश हर हाल में जीत की पटरी लौटने की होगी। हालांकि टॉस के बाद रोहित शर्मा ने एक ऐसा बयान दिया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया और साथ ही ये भी साबित कर दिया कि रोहित बड़े दिल वाले कप्तान हैं। दरअसल, टॉस के बाद रोहित ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसे की बात की और उन्होंने कहा, 'मैं खिलाड़ियों का विश्वास बनाए रखने में भरोसा करता हूं। मैच में हार जीत होती रहती है लेकिन हमें सीख लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए और खिलाड़ियों के विश्वास को बनाए रखना चाहिए।'

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बयान से वो किसी का दिल कैसे जीत सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि पहले मैच में हार के बाद माना जा रहा था कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। खासकर शारदुल ठाकुर की जगह खटाई में पड़ती दिखाई दे रही थी। लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया और अपने खिलाड़ियों पर उन्होंने पूरा भरोसा जताया।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और टीम वही है जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेली थी। भारत अपना पहला मैच मेजबान श्रीलंका के हाथों हार चुका है और ऐसे में टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। 

Latest Cricket News