A
Hindi News खेल क्रिकेट जोश हेजलवुड अपने 50वें टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर उत्सुक

जोश हेजलवुड अपने 50वें टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर उत्सुक

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्सुक है। 

aus vs pak- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE जोश हेजलवुड अपने 50वें टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर उत्सुक

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्सुक है। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रहे श्रृंखला का दूसरा मैच एडीलेड में दिन-रात्रि में गुलाबी गेंद से खेला जाएग। ‘एडीलेड ओवल’ मैदान में 28 साल के इस तेज गेंदबाज का रिकार्ड शानदार है जहां उन्होंने चार मैचों में 20.22 की औसत से 22 विकेट लिये है। गुलाबी गेंद से उनकी गेंदबाजी और भी मारक हो जाती है जहां दिन रात्रि प्रारूप में खेले गये तीन मैचों में उन्होंने 19.44 की औसत से 18 विकेट लिये है।

हेजलवुड ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एडीलेड से मुझे सबसे ज्यादा लगाव है। मुझे वहां अच्छी सफलता मिली है। मुझे लगता है एडीलेड में गुलाबी गेंद का बर्ताव वैसा ही होता है जैसा यहां (ब्रिस्बेन का गाबा मैदान) लाल गेंद का होता है।’’

आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ गुलाबी गेंद शायद ज्यादा देर तक स्विंग करती है और अगर आपको रात में नयी गेंद मिल जाए तो आप काफी कुछ कर सकते हैं। मैं इसके लिए मैदान में उतरने को उत्सुक हूं। मैं श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल यहां खेलने से चूक गया था, इसलिए मैं गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने का इंतजार कर रहा हूं।’’

Latest Cricket News