मोइन अली के पिता ने तस्लीमा नसरीन को दिया करारा जवाब, दी यह बड़ी सलाह
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में क्रिकेटर मोइन अली के पिता मुनीर ने बताया है कि उन्होंने जिस तरह से मेरे बेटे को निशाना बनाया है वह बेहद ही निंदनीय है।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को लेकर किए गए तस्लीमा नसरीन के ट्वीट पर अब क्रिकेटर के पिता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोइन के पिता मुनीर तस्लीमा के ट्वीट से आहत और हैरान हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मुनीर ने बताया है कि उन्होंने जिस तरह से मेरे बेटे को निशाना बनाया है वह बेहद ही निंदनीय है।
दरअसल बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा, ''अगर मोइन अली क्रिकेटर नहीं होते तो वह जरूर सिरिया में आईसआईएस के आंतकवादी होते।''
यह भी पढ़ें-IPL 2021 में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग ने बताया प्लान
तस्लीमा के इस ट्वीट पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। हालांकि तस्लीमा ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने यह बात सिर्फ मजाक में कही है।
तस्लीमा के ट्वीट पर मोइन के पिता ने कहा, ''मैं तस्लीमा के बयान से आहत हूं। उन्होंने जिस तरह से मेरे बेटे को निशाना बनाया है वह बेहद ही शर्मनाक है। उनका कहना है कि उन्होंने यह सिर्फ मजाक में ऐसा कहा, लेकिन यह बिल्कुल सही तरीका नहीं है।''
उन्होंने कहा, ''सच कहूं तो मैं काफी गुस्सा हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि अगर मैं अपने गुस्से को काबू में नहीं रखता हूं मैं भी उन्हीं की तरह हो जाउंगा। हालांकि अगर मुझे जीवन में मौका मिला तो मैं तस्लीमा को डिक्सनरी दूंगा और कहुंगा कि इसमें मजाक का मतलब आप सही से देखिए।''
यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के पीछे छिपा है RCB के पहले खिताब जीतने का राज?
मोइन के पिता ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि वह क्या सोच कर मेरे बेटे के बारे में लिखा। आप किसी ऐसे इंसान के बारे में इस तरह से जहर नहीं उगल रहे हैं जिसे आप जानते नहीं हैं और अब आप इसे मजाक का नाम देकर पर्दा डालने की कोशिश में हैं। क्रिकेट की दुनिया में हर कोई जानता है कि मोइन कौन है।''
सिर्फ मोइन के पिता नहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम में उनके साथी खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने भी तस्लीमा पर निशाना साधा। आर्चर ने ट्वीट कर लिखा, ''क्या आप ठीक हैं, मुझे नहीं लगता है कि आप ठीक हैं।''
इसके अलावा आर्चर ने तस्लीमा को उस ट्वीट पर भी घेरा जिसमें उन्होंने अपने बयान को मात्र एक मजाक बताया है। आर्चर ने लिखा, ''मजाक ? इस मजाक पर कोई नहीं हंस रहा है। आपको भी हंसी नहीं आ रही होगी। वैसे आप एक काम कर सकती हो कि आप इसे डिलीट कर दें।''