ई दिल्ली| आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स में उनके साथी ऑस्ट्रेलिया के ‘स्टीवन स्मिथ’ का नाम चाचू पड़ा।
सैमसन ने बताया कि यह नाम पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉज से शुरू हुआ। सैमसन ने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर और रॉयल्स के स्पिन सलाहकार ईश सोढ़ी के साथ फ्रेंचाइजी के पोडकास्ट पर कहा, "इसकी शुरुआत ब्रैड हॉज से हुई। वह स्मिथ को ‘चाचू’ कहते थे। जब हॉज ने टीम का साथ छोड़ा तो मैंने स्मिथ को चाचू कहना शुरू कर दिया। स्मिथ ने भी मुझे बदले में चाचू कहना शुरू कर दिया। हम दोनों एक दूसरे को चाचू कहते हैं।"
ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार-पसीने की नहीं होगी जरूरत, ‘वैक्स फ़ॉर्मूला’ बना रही है कूकाबुरा
सैमसन ने अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान के बारे में कहा, "मेरी और उनकी दोस्ती अच्छी है। वह मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक हैं और हम सभी उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करते हैं।"
( With input From Ians )
Latest Cricket News