A
Hindi News खेल क्रिकेट महज दो से चार मैचों में बुमराह की काबिलियत पर कैसे सवाल उठा सकते हैं लोग : मोहम्मद शमी

महज दो से चार मैचों में बुमराह की काबिलियत पर कैसे सवाल उठा सकते हैं लोग : मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने कहा कि महज दो-चार मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लोग जसप्रीत बुमराह के कई एकदिवसीय मैचों में जीत दिलाने वाले प्रदर्शन को कैसे भूल सकते हैं

How can people question Bumrah's ability in just two to four matches: Mohammed Shami- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES How can people question Bumrah's ability in just two to four matches: Mohammed Shami

हैमिल्टन। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को कहा कि महज दो-चार मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लोग जसप्रीत बुमराह के कई एकदिवसीय मैचों में जीत दिलाने वाले प्रदर्शन को कैसे भूल सकते हैं। बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी तीन वनडे मैचों में विकेट हासिल नहीं कर सके जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। इससे उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाये जा रहे हैं। न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद शमी ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि अगर हम एक विषय पर कुछ समय बाद चर्चा करें, पर महज दो-चार मैचों के बाद ऐसा करना। उसने महज दो मैचों में अच्छा नहीं किया तो आप उसकी मैच जीतने की काबिलियत की अनदेखी नहीं कर सकते।’’ 

बुमराह के सीनियर जोड़ीदार शमी ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह ने भारत के लिये कितना कुछ हासिल किया है, आप इसे कैसे भूल सकते हो या फिर आप इसकी अनदेखी कैसे कर सकते हो? इसलिये अगर आप सकारात्मक रूप से सोचोगे तो यह खिलाड़ी के लिये अच्छा है और उसके आत्मविश्वास के लिये भी।’’ 

इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आलोचकों पर सवाल करते हुए कहा, ‘‘खिलाड़ी के तौर पर, यह बहुत अलग होता है। बाहर से किसी की आलोचना करना बहुत आसान है क्योंकि कुछ का काम टिप्पणी करना और पैसा कमाना है। हर खिलाड़ी चोटिल हो सकता है और किसी भी व्यक्ति को नकारात्मक चीजों की बातें करने के बजाय सकारात्मक चीजों को देखने की कोशिश करनी चाहिए।’’ 

अगर एक खिलाड़ी की अचानक फॉर्म खराब हो जाती है तो इससे लोगों का रवैया एकदम से बदल जाता है जो शमी को बिलकुल अच्छा नहीं लगता। शमी ने कहा, ‘‘जब आप कुछ मैचों में अच्छा नहीं करते तो लोग बहुत अलग तरीके से सोचना शुरू कर देते हैं और उनका आपके बारे में रवैया बदल जाता है। इसलिये हमें ज्यादा सोचना नहीं चाहिए।’’

Latest Cricket News