A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS v IND : पैट कमिंस को विल पुकोवस्की के पहले टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद

AUS v IND : पैट कमिंस को विल पुकोवस्की के पहले टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व समय पर ठीक हो जायेंगे। 

<p>AUS v IND : पैट कमिंस को विल...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES AUS v IND : पैट कमिंस को विल पुकोवस्की के पहले टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व समय पर ठीक हो जायेंगे। पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर पर चोट लगी थी। वह दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे। वह अपने कैरियर में नौवी बार कनकशन चोट का शिकार हुए हैं।

IND v AUS, 3rd T20I : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

कमिंस ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘क्रिकेट में पिछले कुछ साल से यह काफी देखने को मिला है । अच्छी बात यह है कि उसे इसका अनुभव है और पता है कि कैसे वापसी करनी है ।उसके पास विशेषज्ञों की सेवायें हैं जो इसमें उसकी मदद करेंगे।’’

कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगने के कारण पुकोवस्की दूसरे अभ्यास मैच से बाहर

उन्होंने कहा ,‘‘मैं उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होगा।’’ पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सत्र में उनका खेलना तय था लेकिन मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया था। 

Latest Cricket News