पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अगर लोकेश राहुल टी20 में पांचवें नंबर पर कुछ दफा विफल हो जाता है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें इस स्थान पर बरकरार नहीं रखेगा जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी के युग में होता था जब हर किसी को पर्याप्त मोके दिये जाते थे।
सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘अगर लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चार बार विफल रहता है तो मौजूदा भारतीय टीम प्रबंधन उनका स्थान बदलने की कोशिश करेगा। हालांकि धोनी के साथ ऐसा नहीं होता था, जो जानते थे कि खिलाड़ियों का ऐसे हालात में समर्थन करना कितना अहम होता है क्योंकि वह खुद इस मुश्किल दौर से गुजरे थे। ’’
सहवाग ने कहा कि जब धोनी कप्तान थे तो टीम चयन में थोड़ी स्पष्टता रहती थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब एम एस धोनी कप्तान थे तो बल्लेबाजी इकाई में हर खिलाड़ी के स्थान के संबंध में काफी स्पष्टता रहती थी। वह प्रतिभा का पारखी था और उसने उन खिलाड़ियों को पहचाना जो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर गये। ’’
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से इस स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा था लेकिन वह उम्मीदों पर खड़े नहीं पाए। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के सीरीज के दूसरे मैच में राहुल ने पांचवें नंबर बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर की भी भूमिका भी निभाई।
पंत को सीरीज के पहले वनडे मैच में चोट लग गई थी जिसकी वजह से बाकी के दो मैच नहीं खेल पाए थे।
Latest Cricket News