भुवनेश्वर। हॉकी इंडिया ने इस साल आए तूफान फोनी से मची तबाही से उबरने में ओड़िशा की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में बुधवार को 31 लाख रुपये दान दिए। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद और भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख नरिंदर बत्रा ने बुधवार को यहां ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चैक सौंपा। जो पैसा दान दिया गया वह यहां छह से 15 जून तक हुए एफआईएफ पुरुष हाकी सीरीज फाइनल्स के मैचों के टिकटों की बिक्री से मिला था।
एफआईएच सीरीज फाइनल्स से एक महीना पहले तूफानी के ओड़िशा के तबाही मचाने के बाद हाकी इंडिया ने वादा किया था कि वह टिकटों की बिक्री से होने वाला सारा मुनाफा मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा।
हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘इसी साल तूफान फोनी ने ओड़िशा में भारी तबाही मचाई। हालांकि जून 2019 में राज्य सरकार और ओड़िशा के लोगों के प्यार और समर्थन से एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स का भुवनेश्वर में सफल आयोजन किया गया।’’ तूफान फोनी ने ओड़िशा में भारी तबाही मचाई और इससे लगभग डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए।
Latest Cricket News