कहा जाता है कि क्रिकेट फ़नी गैम है जहां कुछ भी हो सकता है. यूं तो फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में हैट्रिक आम बात नहीं है लेकिन आज न्यूज़ीलैंड में एक घंटे के अंदर दो मैचों में दो बॉलरों ने हैट्रिक लेकर इतिहास बना दिया.
वेलिंग्टन के लोगन वान बीक और ऑकलैंड के मैट मैक्इवान ने अपनी अपनी टीम के लिए हैट्रिक ली. दिलचस्प बात से है कि दोनों पहले कैंटनबरी और इर्म के लिए खेलते थे और दोनों एक ही स्कूल के पढ़े हैं. पहली हैट्रिक वान बीक ने हैगले में क्राइस्टचर्च के खिलाफ ली. बीक ने अपने चौथे ओवर की पांचवी और छठी बॉल पर विकेट लिए फिर छठे ओवर में पहली बॉल पर तीसरा विकेट लिया.
ऑकलैंड में दूसरे मैच में मैक्इवान ने बी दो ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की विज्ञप्ति के अनुसार प्लंकेट शील्ड के 112 साल के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में दो हैट्रिक मिली हैं.
Latest Cricket News