हरभजन ने अकरम को कैसे दी मात-
हरभजन का 102 टेस्ट मैचों में यह 415वां विकेट रहा। अकरम के नाम 104 मैचों में 414 विकेट हैं।
बांग्लादेश के साथ ड्रा पर खत्म हुए एकमात्र टेस्ट में हरभजन ने 64 रन देकर कुल तीन विकेट हासिल किए। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में उनके कुल विकेटों की संख्या 416 हो गई।
उल्लेखनीय है कि वह करीब दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं।
कपिलदेव से थोड़ा दूर
देखा जाए तो हरभजन अब भी कपिलदेव से थोड़ा दूर हैं। क्रिकेट दुनिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कहे जाने वाले कपिल देव का सर्वाधिक 434 विकेट है। जिससे हरभजन अब ज्यादा दूर नहीं रहें भज्जी उनसे केवल 20 कदम की दूरी पर ही खड़े हैं। यदी भज्जी ऐसे ही मैदान में विकेट चटकाते रहें तो उनके कपिलदेव को पीछे करना मुस्किल नहीं होगा।
जबकी पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 619 विकेट हैं।
Latest Cricket News