इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में भारतीय घरेलू क्रिकेट के कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें करोड़ों रुपये में खरीदा गया। इन्हीं खिलाड़ी में शामिल रहे वरुण चक्रवर्ती। वरुण पर किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया। करोड़ों में बिकने वाले युवा खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती की भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमंग बदानी ने तारीफ की है।
बदानी ने नीलामी का प्रसारण करने वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैंने तीन साल पहले वरुण को देखा था और उस समय वो स्पिनर भी नहीं थे, तो मिस्ट्री स्पिनर की बात ही भूल जाइए। मैं इस बात से खुश हूं कि वो अब करोड़पति हो गए हैं। उनके बारे में जो बात मुझे अच्छी लगता है कि वो उनकी निरंतरता है।" उन्होंने आगे कहा, "वो शानदार खिलाड़ी हैं। वो नई और पुरानी गेंद दोनों को अच्छे से स्पिन करा सकते हैं। वो अपनी कम से कम 50 फीसदी गेंदों पर रन नहीं देते हैं। एक बात और जो मुझे उनमें पसंद है वो दबाव को अच्छे से झेलते हैं। आईपीएल बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां काफी दबाव होता है। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो यहां किस तरह खेलते हैं।"
आपको जानकर हैरानी होगि कि तमिलनाडु के इस मिस्ट्री स्पिनर का बेस प्राइज 20 लाख था लेकिन बाद में इसे 42 गुना ज्यादा कीमत में खरीदा गया और ये खिलाड़ी जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वरुण तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
वरुण के बारे में कहा जाता है कि वो सात अलग-अलग तरह के वैरिएशन्स के साथ गेंदबाजी करते हैं और उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता। वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी मिस्ट्री स्पिन से हर किसी को खासा प्रभावित किया
Latest Cricket News