A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी ने तीसरे वनडे में मैच के बाद अंपायर से गेंद मांगी, संन्यास को लेकर अटकलें तेज

धोनी ने तीसरे वनडे में मैच के बाद अंपायर से गेंद मांगी, संन्यास को लेकर अटकलें तेज

भारतीय टीम तीसरा वनडे और सीरीज हारने के बाद जब मैदान से बाहर आ रही थी तब धोनी ने अंपायरों से गेंद मांगी।

<p>एम एस धोनी</p>- India TV Hindi एम एस धोनी

लीड्स: भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर फिर अटकलें लगनी शुरू हो गई क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद पूर्व कप्तान ने अंपायरों से मैच में इस्तेमाल की गई गेंद मांग ली थी। 

भारतीय टीम तीसरा वनडे और सीरीज हारने के बाद जब मैदान से बाहर आ रही थी तब धोनी ने अंपायरों से गेंद मांगी। 

धोनी आम तौर पर ऐसा नहीं करते क्योंकि मैच जीतने के बाद वह स्टम्प इकट्ठा करते हैं। तीस सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिससे दो बार के विश्व कप विजेता धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लगने लगी है। 

टीम प्रबंधन सूत्रों ने हालांकि इसे महज अफवाह करार दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया के 2014 के दौरे पर बीच में ही अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी पिछले कुछ अर्से में मैच फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं । कप्तान विराट कोहली ने हालांकि उनका हर आलोचना से बचाव किया है। 

धोनी के लिये संन्यास का मसला हमेशा संवेदनशील रहा है। उन्होंने एक बार एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के सवाल के जवाब में संकेत दिये थे कि कम से कम 2019 विश्व कप तक तो यह उनके जेहन में नहीं है। 

धोनी ने अब तक 321 वनडे में 10046 रन बनाये हैं जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी 20 क्रिकेट में 93 मैच खेलकर 1487 रन बनाये हैं। 

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप और 2007 में टी 20 विश्व कप जीता। भारत ने धोनी के कप्तान रहते 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी भी जीती थी। 

वह वनडे क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद दूसरे विकेटकीपर है। 

Latest Cricket News