रोहतक। हर्षल पटेल हरियाणा के लिए एक रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने असम के खिलाफ यहां खेले गए ग्रुप-सी के मैच में कुल आठ विकेट ले अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और यह मुकाम हासिल किया। असम ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे। हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 198 रन बना कर असम पर 101 रनों की बढ़त ले ली।
असम अपनी दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 197 रन ही बना सकी, जिससे हरियाणा को 97 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने यह लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हर्षल इस मामले में बाएं हाथ के स्पिनर रजेंद्र गोयल को पीछे छोड़ा है। उन्होंने 1983/84 में एक सीजन में 48 विकेट लिए थे, जबकि हर्षल ने 51 विकेट लिए हैं।
हर्षल ने पहली पारी में 32 रन देकर चार विकेट लिए। और दूसरी पारी में भी चार विकेट अपने नाम किया।
राजेंद्र ने आईएएनएस से कहा, "रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि मेरा रिकार्ड 36 साल तक टिका रहा, लेकिन हर्षल द्वारा मेरा रिकार्ड टूटने पर मुझे खुशी हुई। एक स्पिनर के लिए भारतीय परिस्थतियों में विकेट लेना आसान होता है, लेकिन एक तेज गेंदबाज के लिए मुश्किल। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
Latest Cricket News