महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत ने 115 गेंदों पर तूफानी नाबाद 171 रन जड़े। जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।ये उनके करियर का तीसरा शतक है। आईसीसी विश्व कप के नॉक आउट स्टेज में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत ने रोहित शर्मा तक को पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड कप नॉक आउट स्टेज में भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल मैच में 137 रन बनाए थे।लेकिन हरमनप्रीत ने 171 रन बनाकर रोहित का रिकॉर्ड तोड़ दिया
लेकिन इस स्कोर का हरमन प्रीत को जरा सा भी घमंड नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हरमन प्रीत ने अर्धशतक और शतक जड़ने के बाद बल्ला तक नहीं उठाया। हाफ सेंचुरी बनाने के बाद हरमन ने खुद का हौसला बढ़ाया। शतक जड़ने के बाद किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया।
हालांकि शतक पूरा करने के दौरान वो रन आउट होते बाल बाल बची। गुस्से में उन्होंने हेलमेट तक फेंक दिया। साथी खिलाड़ी दिप्ती पर चिल्लाई भी।शतक पूरा होने के बाद हरमन प्रीत ने रन बनाने की रफ्तार और भी तेज कर दी। हरमन प्रीत का जहां दिल चाहा, जब चाहा वहां उन्होंने छक्का जड़ा।
Latest Cricket News