पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं। राउफ को इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का बहुत ही कम अनुभव है। राउफ पिछले साल ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अबतक वह सिर्फ 74 ओवर ही फेंके हैं।
हालांकि बिग बैश लीग में राउफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। राउफ 10 मैच में कुल 20 विकेट लिए थे। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता ने उन पर अपना भरोसा जताया है।
पाकिस्तान के टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद राउफ ने कहा, ''मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने का पूरी तरह से मन बना लिया है। अपने स्तर पर इंग्लैंड के खिलाफ हर संभव बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहूंगा। मुझे किसी भी तरह इस फॉर्मेट में खुद को साबित करना है।''
उन्होंने कहा, ''मैंने जिस तरह से सफेद गेंद क्रिकेट में कदम रखा ठीक वैसा ही टेस्ट क्रिकेट में भी करना चाहता हूं। अब टी-20 क्रिकेट के अलग मुझे टेस्ट में अच्छा करना है। मेरे लिए यह बेहतरीन मौका है और मैं इसका पूरी तरह से फायदा उठाना चाहता हूं।''
आपको बता दें कि 26 साल के राउफ पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिल चुका है। वह अपनी टीम के लिए दो टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें दो विकेट मिला है।
राउफ ने कहा, ''मैंने बाग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान वकाल यूनुस के साथ नेट्स में काफी वक्त बिताया है। उनसे में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज में मुझे उनसे मदद मिलेगी।''
Latest Cricket News