A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद पाकिस्तान टीम से जुड़ने इंग्लैंड रवाना होगा ये तेज गेंदबाज

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद पाकिस्तान टीम से जुड़ने इंग्लैंड रवाना होगा ये तेज गेंदबाज

पाकिस्तान के दमदार युवा तेज गेंदबाज हारिस राउफ की दो बार कोरोना टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वो इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं।

Haris Rauf- India TV Hindi Image Source : GETTY Haris Rauf

कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट व टी20 सीरीज खेलने के लिए बायो-सिक्योर महौल में अभ्यास कर रही है। इसी बीच पाकिस्तान के लिए खुशखबरी है कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनके दमदार युवा तेज गेंदबाज हारिस राउफ की दो बार कोरोना टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वो इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं। जहां उन्हें अगले माह 3 टी20 मैचों की सीरीज में गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। 

गौरतलब है कि पिछले माह इंग्लैंड के लिए निकलने से पहले पाकिस्तान के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इनमे हारिस का नाम भी शामिल था। इस तरह 20 जुलाई तक 6 में से 5 लोगो का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया जिसके चलते वो अभी इंग्लैंड के लिए उड़ान नहीं भर सकते हैं। हालांकि राउफ के अंदर कोरोना के सूक्ष्म लक्षण दीखाई दिए थे जिसके चलते उन्हें टीम के साथ इंग्लैंड जाने से मना कर दिया गया था। ऐसे में रिपोर्ट निगेटिव होने पर अब वो इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं। 

इतना ही नहीं राउफ के स्थान पर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद आमिर को बुलावा भेजा था। जिन्होंने पहले अपने बच्चे के जन्म के कारण दौरे पर जाने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इसके लिए तैयार बताया था। इसके बावजूद राउफ अब पाकिस्तान टीम से जुड़ने के लिए इस अप्ताह के अंत में इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और वहाँ जाकर बायो-सिक्योर माहौल में अभ्यास करना शुरू करेंगे। 

ये भी पढ़े : पोंटिंग या धोनी, शाहिद अफरीदी ने बताया कौन है सबसे बेहतर कप्तान ?

बता दें कि राउफ को पहले सिर्फ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के अलावा टेस्ट टीम के लिए भी चुना जा सकता था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खलेने की उनकी मंशा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पानी में बह गई। इस तरह अब वो सिर्फ इंग्लैंड में 28 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में ही पाकिस्तान टीम से खेलते नजर आएंगे। राउफ़ अभी तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 2 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम सिर्फ 2 विकेट दर्ज हैं। इस तरह वो इंग्लैंड में जाकर अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतना चाहेंगे।

Latest Cricket News