A
Hindi News खेल क्रिकेट शाहिद अफरीदी को शून्य पर आउट करने के बाद हरिस राउफ ने कुछ इस तरह से मांगी माफी

शाहिद अफरीदी को शून्य पर आउट करने के बाद हरिस राउफ ने कुछ इस तरह से मांगी माफी

नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी। अफरीदी हालांकि ज्यादा क्रिज पर टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

Shaid Afridi, Haris Rauf, Pakistan Super League, PSL, PSL 2020, Lahore Qalandars, Multan Sultans- India TV Hindi Image Source : TWITTER Shaid Afridi and Haris Rauf

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हरिस राउफ ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने शाहीद अफरीदी को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट किया और फिर माफी भी मांगी। सुल्तांस की तरफ से खेल रहे अफरीदी 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए।

नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी। अफरीदी हालांकि ज्यादा क्रिज पर टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

जैसे ही राउफ की इन स्विंग गेंद अफरीदी को छकाती हुई डंडों पर लगी वैसे ही राउफ ने अफरीदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी।

यह भी पढ़ें- मुल्तान को मात देते हुए लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में बनाई जगह

पीएसएल के टिवटर पर यह वीडिय पोस्ट किया जिसमें राउफ, "अफरीदी से कह रहे हैं, माफ करना लाला।"

राउफ ने बाद में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफरीदी उनसे सीनियर हैं। कलंदर्स ने यह मैच 25 रनों से जीता और राउफ ने तीन विकेट ले इसमें अहम भूमिका निभाई। कलंदर्स को अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलना है।

राउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।

Latest Cricket News