A
Hindi News खेल क्रिकेट हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने बचपन की तस्वीर, क्रुणाल को किया ट्रोल

हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने बचपन की तस्वीर, क्रुणाल को किया ट्रोल

यू तो हार्दिक पांड्या की बचपन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की कुछ और तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को लेजेंड बताया है। 

Hardik Pandya Childhood Photo- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB: HARDIK INSTA Hardik Pandya Childhood Photo

यू तो हार्दिक पांड्या की बचपन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की कुछ और तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को लेजेंड बताया है।

हार्दिक पांड्या ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें उनको और क्रुणाल को पहचान पाना काफी मुश्किल है। इस वजह से पांड्या ने खुद ही बताया है कि वह कौन है। इसी के साथ उन्होंने क्रुणाल को बताते हुए लिया 'और ये है लेजेंड्रि क्रुणाल पांड्या'

Image Source : ScreenGrab: Hardik InstaHardik Pandya Childhood Photo

इसके बाद उन्होंने अपनी दो और तस्वीरें शेयर कि जिमें एक में वो खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Image Source : ScreenGrab: Hardik InstaHardik Pandya Childhood Photo

अगली ही तस्वीर में उनके चहरे पर थोड़ी हंसी दिखाई दे रही है।

Image Source : ScreenGrab: Hardik InstaHardik Pandya Childhood Photo

बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही कुछ और तस्वीर पोस्ट की जिसके साथ उन्होंने लिखा अब और पहले

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कमर में फिर दर्द हुआ था जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 और वनडे सीरीज से आराम देने के फैसला किया। उनकी जगह वनडे टीम में रविंद्र जडेजा ने ली है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "बीसीसीआई मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम देने और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनकी पीठ की स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर काम करने का फैसला किया। पांड्या अगले हफ्ते से अपना काम शुरू करेंगे।" 

वर्ल्ड कप से पहले भारत को ये बड़ा झटका माना जा रहा है। पांड्या इससे पहले एशिया कप में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा। हालांकि उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला। 

Latest Cricket News