A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा टीम में शामिल

हार्दिक पांड्या की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि भारत 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा टीम में शामिल- India TV Hindi Image Source : BCCI ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा टीम में शामिल

मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बार सीमित ओवरों की सीरीज खेलने जा रही भारतीय टीम से धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं। 

पांड्या पीठ में जकड़न की वजह से बाहर हुए हैं। गुरुवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी। हार्दिक पांड्या की जगह रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टी20 सीरीज के लिए कोई खिलाड़ी अभी पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "बीसीसीआई मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम देने और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनकी पीठ की स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर काम करने का फैसला किया। पांड्या अगले हफ्ते से अपना काम शुरू करेंगे।"

वर्ल्ड कप से पहले भारत को ये बड़ा झटका माना जा रहा है। पांड्या इससे पहले एशिया कप में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा। हालांकि उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला। 

Latest Cricket News