भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, हार्दिक पांड्या की हो सकती है टीम में वापसी
हार्दिक पांड्या की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। एशिया कप में चोटिल होने के बाद हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं हाल ही में उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम का दरवाजा एक बार फिर खटखटाया है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर अनुसार भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने अब यह फैसला हार्दिक पांड्या पर छोड़ दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं या नहीं। इंडियन टीम मैनेजमेंट ने पहले ही नेशनल सिलेक्टर को पहले ही यह बात कह दी थी कि पांड्या को फिट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर तुरंत भेजा जाए। बता दें जब पांड्या मुंबई के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे थे तो उस दौरान नेशनल सिलेकर संदीप सिंह भी वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे।
मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में बड़ौदा की टीम से खेलते हुए पांड्या ने पहले गेंदबाजी में 5 विकेट लिए और उसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 137 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इन 6 ओवर में से पांड्या ने 4 ओवर मेडन डाले हैं।
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और विराट कोहली कई बार उन्हें मिस करते नजर आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली ने अपने बयान में साफ-साफ कहा था कि हमें पांड्या की कमी महसूस हो रही है। कोच रवि शास्त्री भी कई बार पांड्या के ना होने पर दुख जता चुके हैं।
हार्दिक पांड्या भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। इस ऑलराउंडर ने 42 वनडे मैचों में 29.13 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं। जिनमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, इतने ही वनडे में उनके खाते में 40 विकेट दर्ज हैं। 11 टेस्ट मैचों में पांड्या ने 31.05 की औसत से 532 रन बनाए हैं। टेस्ट में हार्दिक ने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। 11 टेस्ट मैचों में हार्दिक ने 17 विकेट झटके हैं। वहीं, 35 टी20 मैचों में हार्दिक के खाते में 29.13 की औसत और 153.10 के स्ट्राइक रेट से 271 रन दर्ज हैं। इस दौरान टी20 में उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं।