भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में वापसी हो गई है। इसका ऐलान अभी कुछ देर पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है। हार्दिक के साथ युवा मयंक अग्रवाल भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। मयंक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह पर जाएंगे जो अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
इससे पहले बडोदा टीम के कप्तान केदार देवधर ने भी बताया था कि हार्दिक पंड्या आस्ट्रेलिया जाने के लिये तैयार है और अगले रणजी ट्राफी मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने अब इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।
उल्लेखनीय है, मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में बड़ौदा की टीम से खेलते हुए पांड्या ने पहले गेंदबाजी में 5 विकेट लिए और उसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 137 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इन 6 ओवर में से पांड्या ने 4 ओवर मेडन डाले हैं।
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और विराट कोहली कई बार उन्हें मिस करते नजर आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली ने अपने बयान में साफ-साफ कहा था कि हमें पांड्या की कमी महसूस हो रही है। कोच रवि शास्त्री भी कई बार पांड्या के ना होने पर दुख जता चुके हैं।
हार्दिक पांड्या भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। इस ऑलराउंडर ने 42 वनडे मैचों में 29.13 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं। जिनमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, इतने ही वनडे में उनके खाते में 40 विकेट दर्ज हैं। 11 टेस्ट मैचों में पांड्या ने 31.05 की औसत से 532 रन बनाए हैं। टेस्ट में हार्दिक ने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। 11 टेस्ट मैचों में हार्दिक ने 17 विकेट झटके हैं। वहीं, 35 टी20 मैचों में हार्दिक के खाते में 29.13 की औसत और 153.10 के स्ट्राइक रेट से 271 रन दर्ज हैं। इस दौरान टी20 में उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं।
Latest Cricket News