A
Hindi News खेल क्रिकेट हरभजन ने की संजू सैमसन को नंबर चार पर खिलाने की वकालत, युवराज बोले भारत को इसकी जरूरत नहीं

हरभजन ने की संजू सैमसन को नंबर चार पर खिलाने की वकालत, युवराज बोले भारत को इसकी जरूरत नहीं

हरभजन सिंह ने सैमसन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया 'संजू सैमसन 4 वें नंबर पर क्यों नहीं हैं .. अच्छी तकनीक और अच्छे कंधों के साथ .. खैर साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तुम अच्छा खेले'

युवराज सिंह और हरभजन सिंह- India TV Hindi युवराज सिंह और हरभजन सिंह

संजू सैमसन ने आज साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत एक को पांच मैच की सीरीज 4-1 से जिताई और इस मैच में वे मैन ऑफ द मैच भी बने। सैमसन के इस उम्दा परफॉर्मेंस के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें टीम इंडिया में नंबर चार पर खिलाने की वकालत की।

हरभजन सिंह ने सैमसन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया 'संजू सैमसन 4 वें नंबर पर क्यों नहीं हैं .. अच्छी तकनीक और अच्छे कंधों के साथ ..  खैर साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तुम अच्छा खेले'

हरभजन सिंह कुछ ट्वीट करे और उनके साथ और टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह कमेंट ना करें ऐसा बहुत कम बार होता है। भज्जी के इस ट्विट पर युवराज ने कमेंट किया कि भारत को नंबर चार के खिलाड़ी की जरूरत ही नहीं है क्योंकि उनके पहले तीन बल्लेबाज काफी तगड़े हैं।

युवराज ने अपने कमेंट में लिखा 'भाई टीम इंडिया का टॉप ऑडर काफी मजबूत है इस वजह से उन्हें नंबर चार के खिलाड़ी की जरूरत नहीं है।'

उल्लेखनी है, विंडीज दौरे पर भारत ने मेजबानों का भले ही टी20, वनडे और टेस्ट में सूपड़ा साफ किया हो, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस काफी पूरे दौरे पर काफी खराब रहा। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगमी सीरीज में चयनकर्ता उनके विकल्प के तौर पर सैमसन या फिर इशान किशन को टीम में शामिल कर सकती है।

Latest Cricket News