कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल ) के आगाज का ऐलान हो चुका है। जो देश से बाहर इस साल यूएई में खेला जाएग। इसके लिए सभी फ्रेंचाईजी ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है और जल्द ही सभी टीमें चार्टेड फ्लाइट से दुबई रवाना हो सकती है। मगर इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह शुक्रवार यानि 21 अगस्त को टीम के साथ रवाना नहीं होंगे। वो निजी कारणों के चलते टीम से बाद में जुड़ेंगे।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि उनकी मां की तबीयत सही नहीं चल रही हैं और इस वजह से वह टीम के साथ नहीं जा सकेंगे। उम्मीद है कि यह ऑफ स्पिनर दो हफ्ते बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
गौरतलब है कि दुबई के लिए रवाना होने से पहले एमए चिदम्बरम स्टेडियम में लगे सीएसके के पांच दिन के कैंप में भी हरभजन नजर नहीं आए थे। जबकि उनके अलावा रविन्द जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी इस कैम्प में शामिल नहीं थे। इस तरह ये कैम्प आज यानि गुरूवार को समाप्त हो रहा है। जिसके अंतिम दिन जडेजा के आने की संभावना बनी हुई है।
बता दें कि इसी बीच चेन्नई के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें एक भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है। ऐसे में टेस्ट करवाने के बाद अब चेन्नई की टीम कल यानि शुक्रवार को यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने आईपीएल में जलवा दिखाने के लिए उड़ान भरेगी। इस लीग का फ़ाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा।
Latest Cricket News