A
Hindi News खेल क्रिकेट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंग्लैंड के ‘द हंड्रेड ड्राफ्ट’ से नाम वापस लेंगे हरभजन सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंग्लैंड के ‘द हंड्रेड ड्राफ्ट’ से नाम वापस लेंगे हरभजन सिंह

हरभजन का नाम खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में था जिनकी बेसप्राइज एक लाख पाउंड थी।

Harbhajan Singh, Chennai Super Kings- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Harbhajan Singh, Chennai Super Kings

नई दिल्ली। सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलेंगे और उन्होंने ब्रिटेन में होने वाली ‘द हंड्रेड लीग’ में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। 

हरभजन का नाम खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में था जिनकी बेसप्राइज एक लाख पाउंड थी। बीसीसीआई हालांकि अपने सक्रिय क्रिकेटरों को संन्यास की औपचारिक घोषणा से पहले ऐसी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता। 

हरभजन ने कहा, ‘‘ मेरे लिये आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स प्राथमिकता है। चेन्नई के साथ पिछले दोनों सत्र अच्छे रहे और हम दोनों बार फाइनल में पहुंचे। अब नजरें अगले सत्र पर है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बीसीसीआई के नियमों का सम्मान करता हूं और मैं कभी कोई नियम नहीं तोडूंगा। इसके लिये ड्राफ्ट से नाम वापिस लेना पड़े तो मैं लूंगा।’’ 

हालांकि उन्होंने कहा कि सौ गेंदों का प्रारूप आकर्षक है, भले ही वह फिलहाल इसमें नहीं खेल पायेंगे। 

हरभजन ने कहा, ‘‘मैं कोई नियम नहीं तोड़ना चाहता लेकिन यह प्रारूप रोचक है। जब भी नियम इसकी अनुमति देगा तो मैं इसका हिस्सा जरूर बनूंगा।’’ 

Latest Cricket News