भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में बताया है कि भारत के पहले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव आगे आने वाले समय में भारत के प्रमुख स्पिनर बन सकते हैं। कुलदीप ने वनडे और टी20 टीम में भारत के लिए लगातार परफॉर्म कर अपनी जगह बना रखी है और वो इस समय भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं।
कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था, लेकिन विकेट ना लेने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला जहां उन्होंने 4 इनिंग में 10 विकेट लिए।
हरभजन ने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप ने दिखाया कि वह मैच के दिन किस तरह की गेंदबाजी कर सकते हैं। वह हवा में धीमी गति से गेंद को छोड़ते हैं जिस वजह से वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन कराते हैं। वह भविष्य में भारत के प्रमुख स्पिनर बन सकते हैं।
इंग्लैंड में कुलदीप के प्रदर्शन के बारे में हरभजन सिंह ने कहा कि लॉर्ड्स के मैदान की कंडीशंस स्पिनर्स के विपरीत थी, जिस वजह से कुलदीप वो कर पाने में सक्षम नहीं थे जो वो किया करते हैं।
Latest Cricket News