A
Hindi News खेल क्रिकेट खत्म हुआ भज्जी का 4 साल का वनवास गांगुली ने भरा उत्साह

खत्म हुआ भज्जी का 4 साल का वनवास गांगुली ने भरा उत्साह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह चार साल के लंबे इंतजार के बाद जिंबाब्वे दौरे के लिए वनडे में एक बार फिर शामिल किया गया है। भज्जी ने टीम में अपनी

खत्म हुआ भज्जी का 4 साल...- India TV Hindi खत्म हुआ भज्जी का 4 साल का वनवास

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह चार साल के लंबे इंतजार के बाद जिंबाब्वे दौरे के लिए वनडे में एक बार फिर शामिल किया गया है।

भज्जी ने टीम में अपनी वापसी बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज से की। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये बेनतीजा टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को फॉलोअप लेने के लिए मजबूर कर दिया था।

जिसमें हरभजन की फिरकी वाली गेंदबाजी ने अपना पूरा योगदान दिया था। हरभजन ने टेस्ट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मेजबान टीम बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों को पैवेलियन वापसी करायी थी।

अब उन्हें वनडे टीम में भी चुना गया है जिसकी चुनौती के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपनी खुशी कैसे जाहिर करूं। जिंबाब्वे

दौरे के लिए मेरी मुझे चुना गया यह मेरे एक बेहतरीन मौका है खुद को साबित करने कि लिए और मै हर चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं क्रिकेट खेलने के अलावा और कुछ नहीं जानता मैंने अपनी जिंदगी में केवल यही काम किया और मुझे खुशी है कि मैं फिर से भारत की तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर सकता हूं।

Latest Cricket News