हरारे: जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की टीम ने अपने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में एक बदलाव किया है। टीम में करुण नायर के स्थान पर फैज याकूब फजल को शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं। टीम में पांच खिलाड़ियों मेल्कोम वालेर, टिमयसेन मारुमा, तवांडा मुपारिवा, नेविले माडजिवा और डोनाल्ड टिरिपानो को शामिल किया गया है।
इससे पहले भारत ने सोमवार को हुए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया था।
2005 में आखिरी बार जिम्बाब्वे के दौरे पर आए भारतीय टीम के कप्तान धौनी लंबे समय के बाद यहां खेल रहे हैं।
भारत :- महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, फैज याकूब फजल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन और यजुवेंद्र चहल।
जिम्बाब्वे :- ग्रीम क्रेमर (कप्तान), हैमिल्टन मासाकाड्जा, चामुनओरवा चिबाबा, वुसिमुजी सिबांडा, टिमयसेन मारुमा, मेल्कोम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, रिचमोंड मुतुम्बामी, नेविले माडजिवा, तवांडा मुपारिवा और डोनाल्ड टिरिपानो।
Latest Cricket News