A
Hindi News खेल क्रिकेट हमारे पास तेज गेंदबाजी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण : अजहर अली

हमारे पास तेज गेंदबाजी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण : अजहर अली

कप्तान अजहर अली ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा तेज गेंदबाज के अलावा उनकी टीम में अनुभव और युवा का शानदार मिश्रण है।

<p>हमारे पास तेज...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES हमारे पास तेज गेंदबाजी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण : अजहर अली

कराची। कप्तान अजहर अली ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा तेज गेंदबाज के अलावा उनकी टीम में अनुभव और युवा का शानदार मिश्रण है जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को मजबूती प्रदान करेगा।

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी । सभी मैचों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा। अजहर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित पोडकास्ट में कहा, ‘‘नसीम और शाहीन ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में जिस तरह से गेंदबाजी की है, मैं कप्तान के रूप में बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूँ।’’ 

पैतीस साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम के युवा तेज गेंदबाजों को वहाब रियाज, सोहेल खान, मुहम्मद अब्बास और इमरान खान जैसे अनुभवी पेशेवरों की उपस्थिति से काफी फायदा हो रहा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमारे तेज आक्रमण में युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण है। इसके अलावा टीम में यासिर शाह जैसे सफल स्पिनर भी है।’’ इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रशिक्षण की शुरुआत में थोड़े ढीले थे लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में पृथकवास से बाहर आने के बाद लय हासिल करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण हम काफी समय से लॉकडाउन में रहे और यह हम सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था। लेकिन हम अब लय पाने में सफल रहे। हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे है और लय में हैं।’’

Latest Cricket News