A
Hindi News खेल क्रिकेट #HappyBirthdayDada: सौरव गांगुली के लिए सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

#HappyBirthdayDada: सौरव गांगुली के लिए सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 46 साल के हो गए और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चहेते दादा को सोशल मीडिया पर सभी तबकों से बधाई मिली...

Happy birthday Sourav Ganguly | Getty Images- India TV Hindi Happy birthday Sourav Ganguly | Getty Images

नई दिल्ली: भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 46 साल के हो गए और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चहेते दादा को सोशल मीडिया पर सभी तबकों से बधाई मिली। पूर्व महान बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण ने लिखा, ‘आपको जन्मदिन की  बहुत-बहुत बधाई. आप अच्छे खाने, अद्भुत बातचीत और लोगों के प्यार का हमेशा मजा लेते रहे।’ टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘सबसे प्रेरणादायक व्यक्तियों में से एक आपको जन्मदिन मुबारक हो, आप वह व्यक्ति है जिसने भारतीय क्रिकेट का चेहरा  और रवैया बदल दिया।’ 

वहीं, भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार गांगुली के लिए बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई।’ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने ट्विटर पर गांगुली को बधाई देते हुए कहा, ‘क्रिकेट इतिहास के पहले साहसी व्यक्ति जिसने भारतीय टीम को खेल की सबसे ऊंची आक्रमकता और जुनून तक पहुंचाया और मेरे पहले कप्तान जिनके साथ मैं खेला, आपको जन्मदिन की बधाई।’ 


गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स पर शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने विदेश में 28 में से 11 टेस्ट जीते जो भारतीय रिकार्ड है। गांगुली ने 113 टेस्ट में 7213 और 311 वनडे में 11363 रन बनाए। उनकी कप्तानी में भारत चैम्पियंस ट्राफी 2001 (श्रीलंका)  और 2003 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में पहुंचा। इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट श्रृंखला जीती जिसके बाद उन्होंने लार्ड्स की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी।

वह 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए और फिलहाल बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। गांगुली के प्रशंसकों ने प्रिंस आफ कोलकाता का जन्मदिन बेहाला स्थित उनके निवास पर केक काटकर मनाया। गांगुली की तस्वीर वाला दस किलो का केक उनके फैन क्लब  ने तैयार कराया था जिसमें उन्हें ईडन गार्डन की आउटफील्ड पर फोन पर बात करते दिखाया गया है।

Latest Cricket News