A
Hindi News खेल क्रिकेट Happy Birthday Glenn Maxwell: ये खूबियां और खास रिकॉर्ड बनाते हैं मैक्सवेल को सबसे जुदा खिलाड़ी

Happy Birthday Glenn Maxwell: ये खूबियां और खास रिकॉर्ड बनाते हैं मैक्सवेल को सबसे जुदा खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट जगत को को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी शैली उन्हें सभी से जुदा करती हैं।

<p>Happy Birthday Glenn Maxwell: ये...- India TV Hindi Image Source : IPL 2021 Happy Birthday Glenn Maxwell: ये खूबियां और खास रिकॉर्ड बनाते हैं मैक्सवेल को सबसे जुदा खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट जगत को को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी शैली उन्हें सभी से जुदा करती हैं। क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी हो, मैक्सवेल का बल्ला सिर्फ रन उगलना जानता है। मैक्सवेल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से न केवल ऑस्ट्रेलिया में वाहवाही लूटी बल्कि दुनियाभर की लीग में अपने खेल का लोहा मनवाया। ऐसे शानदार क्रिकेटर का आज 33वां जन्मदिन है।

ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिनमें तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा भी शामिल हैं। मैक्सवेल उन खास क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20I में शतक जड़ने का कारनाम किया है। शेन वॉटसन के बाद ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है।

मैक्सवेल के नाम ICC वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उन्होंने महज 51 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया था।

KKR के दिनेश कार्तिक को IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगी फटकार

मैक्सवेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अपने खास शॉट और बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं। मैक्सवेल को अक्सर शानदार स्विच हिट शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री के पार भेजते हुए देखा जा सकता है। मैक्सवेल ने इस शॉट की एक नई परिभाषा गढ़ी है और इस शॉट को उनके नाम से जाना जाता है।

मैक्सवेल ने कई सालों की मेहनत के बाद स्विच-हिट मारने का परफेक्शन हासिल किया है। यही वजह है कि IPL 2021 में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 3 बार स्विच हिट खेला जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका बटोरने में कामयाबी हासिल की।

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा मैक्सवेल का जलवा दुनियाभर की T20 लीग में आज भी कायम है। यही वजह है कि IPL 2021 की नीलामी में RCB ने 14.25 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया। मैक्सवेल ने RCB को निराश नहीं किया और 15 मैचों में 42 की औसत 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 513 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शानदार छक्के भी निकले।

ग्लेन मैक्सवेल आधुनिक क्रिकेट के वो खिलाड़ी है जो बड़े मैचों में स्कोर करने के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि हर फैन उन्हें अपनी फेवरेट टीम में शामिल करना चाहता है।

वेंकटेश अय्यर! जिसने केकेआर की डूबती नैया को पार लगाते हुए दिखाया फाइनल का रास्ता

Latest Cricket News