A
Hindi News खेल क्रिकेट Happy Birthday : 51 साल के हुए भारतीय क्रिकेट के जंबो, कुछ ऐसा रहा है उनका सुनहरा करियर

Happy Birthday : 51 साल के हुए भारतीय क्रिकेट के जंबो, कुछ ऐसा रहा है उनका सुनहरा करियर

टेस्ट क्रिकेट में कुंबले ने 2.69 की इकॉनमी रेट से कुल 619 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 337 विकेट दर्ज है। 

Anil Kumble, happy Birthday, cricket, sports, India - India TV Hindi Image Source : GETTY Anil Kumble

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज और मुख्य कोच रहे अनिल कुंबले 51 साल के हो गए हैं। क्रिकेट के इतिहास में कुंबले चौथे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने कारनामा किया है। भारतीय क्रिकेट में जंबो के नाम से मशहूर कुंबले अपने करियर में 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में कुंबले ने 2.69 की इकॉनमी रेट से कुल 619 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 337 विकेट दर्ज है। इतना ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 35 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड को है उम्मीद, टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे क्रिस गेल

आपको बता दें कि कुंबले भारत के इकलौते ऐसे लेग स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर दुनिया में अपनी चमक बिखेरी थी।

क्रिकेट में सुनहरे करियर के अलावा कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच भी रहे। टीम इंडिया की कोचिंग के बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब को कोचिंग दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के कोच बनने की संभावना को लेकर कोहली ने दिया ये बयान

कुंबले सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2506 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्द्धशतक और 1 शतकीय पारी भी खेली है। वहीं वनडे फॉर्मेट में 938 रन बनाए हैं।

 

Latest Cricket News