Happy B'day Chris Gayle: 'यूनिवर्स बॉस' की ये पांच T-20 पारियां क्रिकेट के इतिहास में रहेंगी 'अमर'
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के 42वें जन्मदिन के खास अवसर पर आइए देखते हैं उनकी पांच सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारियां-
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल क्रिकेट के टी-20 प्रारूप के बादशाह कहे जाते हैं। आज वे अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिस गेल ने खुद को एक अनोखा नाम दिया है जिसे उनके फैंस ने बेहद पसंद किया। उन्होंने जब से खुद को 'यूनिवर्स बॉस' कहा है, तभी से दुनिया भी उनको इसी नाम से जानने लगी है। टी-20 के बादशाह क्रिस गेल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए टी-20 सीरीज के दौरान अपने टी-20 करियर के 14000 रन पूरे किए थे। वे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। गेल को भारतीय क्रिकेट फैंस भी काफी प्यार करते हैं। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है फिलहाल वे पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। यूनिवर्स बॉस के जन्मदिन के खास अवसर पर आइए देखते हैं उनकी पांच सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारियां-
1) 175* (66) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया:
क्रिस गेल ने साबित किया है कि अगर वे टी-20 क्रिकेट में अगर वे पूरे 20 ओवर मैदान पर टिके रहे तो विरोधी टीम को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने साल 2013 के आईपीएल सीजन में ऐसा कारनामा कर दिखाया था। तब वे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे। उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्के जड़ कर 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने अपना पचासा सिर्फ 17 गेंदों में पूरा किया था। उसके बाद सिर्फ 13 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने कुल 30 गेंदों का सामना कर आईपीएल का सबसे तेज शतक जमाया था। क्रिस गेल की ये पारी आज भी आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।
2) 151* (62) बनाम केंट:
2015 में टॉनटन में खेले गए टी-20 ब्लास्ट में क्रिस गेल सॉमरसेट के लिए बल्लेबाजी करने आए थे। तब गेल की टीम को केंट द्वारा दिए गए 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। गेल का खेल शुरू होने से पहले सॉमरसेट का स्कोर चार ओवरों में 24/2 था। गेल ने फिर 62 गेंदों का सामना किया और 151 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 15 छक्के जमाए थे। उनकी घातक बल्लेबाजी के बावजूद उनकी टीम हार गई थी क्योंकि उनके किसी भी साथ बल्लेबाज ने 15 रनों से ज्यादा नहीं स्कोर किया था और उनकी टीम 3 रन से हार गई थी।
3) 146* (69) बनाम ढाका डायनामाइट्स:
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 में क्रिस गेल ने रंगपुर राइडर्स के लिए खेला था और इस सीजन का फाइनल उन्होंने ढाका डायनामइट्स के खिलाफ खेला था। ढाका की टीम में शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी, सुनील नरेन. कायरन पोलार्ड और एविन लुइस थे। गेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। पहला विकेट टीम ने दूसरे ओवर में गंवा दिया था। फिर गेल ने ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 201 रनों की साझेदारी की थी। उन्होंने 59 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस दमदार नाबाद पारी में 18 छक्के और पांच चौके जड़े थे।
4) 117 (57) बनाम साउथ अफ्रीका:
2007 में वर्ल्ड टी-20 के पहले एडिशन को रोमांचक और धमाकेदार शुरुआत देने में क्रिस गेल का सबसे बड़ा योगदान रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन विंडीज का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। क्रिस गेल ने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिया था। उन्होंने 10 छक्के और सात चौके जमाए थे। उन्होंने 57 गेंदों का सामना कर 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। महज 16.2 ओवर में विंडीज का स्कोर 178/2 था। लेकिन गेल के आउट होने के बाद विंडीज ने 22 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए थे। फिर विंडीज की गेंदबाजी भी नाकामयाब रही और साउथ अफ्रीका ने वो मैच जीत लिया था।
5) 90 (41) बनाम साउथ अफ्रीका:
2015 में विंडीज के साउथ अफ्रीका दौरे पर विंडीज को टी-20 सीरीज जीतने के लिए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। गेल ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और नौ चौके जमाए थे। हालांकि वे 41 गेंदों में 90 रन बना कर आउट हो गए थे।