ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अभी से पसीना बहा रहे हैं हनुमा विहारी, कोच श्रीधर की ले रहे हैं मदद
9 टेस्ट में 552 रन बना चुके विहारी ने कहा,‘‘आईपीएल का हिस्सा होना अच्छा होता लेकिन मैं उसके बारे में नहीं सोच सकता।’’
नई दिल्ली। जब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी हैदराबाद से 2500 मील दूर आईपीएल की तैयारी में व्यस्त हैं टीम भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में पसीना बहा रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा और विहारी दो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में किसी टीम ने नहीं खरीदा।
9 टेस्ट में 552 रन बना चुके विहारी ने कहा,‘‘आईपीएल का हिस्सा होना अच्छा होता लेकिन मैं उसके बारे में नहीं सोच सकता।’’
ये भी पढ़ें - स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बताया मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
कोरोना वायरस महामारी के बीच विहारी भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,‘‘श्रीधर सर अभ्यास में मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण मैदान खुले नहीं है। मैं मैटिंग विकेट पर अभ्यास कर रहा हूं।’’
अभ्यास में उनका फोकस ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों के अनुकूल ढलने पर है और मैटिंग विकेटों पर गेंद असमान उछाल लेकर आती है। विहारी को काउंटी चैम्पियनशिप खेलने इंग्लैंड जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण नहीं जा सके।
ये भी पढ़ें - कोविड ने महिला क्रिकेट को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है : स्मृति मंधाना
बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उन्हें चार मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो वहां इतिहास रच कर आया था। भारत ने तब चार मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।
उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम से डेविड वॉर्नर और स्टिव स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाज बॉल टेंपरिंग की वजह से बाहर चल रहे थे। अब ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं और अच्छी फॉर्म में है, ऐसे में जब टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो चुनौती कड़ी होगी।
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी टीम इंडिया को चेताया है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में कड़ी चुनौती होगी। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को आक्रामक रहने की भी सलाह दी है।
ये भी पढ़ें - 'विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढी खीर है', इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बोले एरोन फिंच
गंभीर ने कहा ‘‘कोहली का वो पहला दौरा था, या फिर दूसरा दौरा था, लेकिन इस बार वह इसके लिये तैयार होंगे क्योंकि यह अलग चुनौती होगी, इस बार डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी आस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में शामिल हैं।’’
इसी के साथ गंभीर ने कहा कि भारत के पास इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ध्वस्त करने वाले तेज गेंदबाज मौजूद हैं। गंभीर ने कहा ‘‘भारत के पास डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप को ध्वस्त करने के लिये गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है लेकिन हां, यह पिछली बार के दौरे से अलग चुनौती होगी।’’