A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला स्पीड चेस चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हम्पी और हरिका

महिला स्पीड चेस चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हम्पी और हरिका

भारतीय खिलाड़ी डी हरिका ने भी तातेव अब्राहमयान पर 11.5 - 2.5 से शानदार जीत हासिल की और हम्पी के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं।

Chess- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Chess

चेन्नई| विश्व चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने बुधवार को महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप के तीसरे चरण के पहले दौर में भारतीयों के बीच हुए मुकाबले में युवा ग्रैंडमास्टर आर वैशाली पर 7-3 से आसान जीत हासिल की। भारतीय खिलाड़ी डी हरिका ने भी तातेव अब्राहमयान पर 11.5 - 2.5 से शानदार जीत हासिल की और हम्पी के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं।

अन्ना उशेनिना (यूक्रेन) और एलेक्सांद्रा कोस्तेनियुक (रूस) भी अंतिम आठ में पहुंच गयीं। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हम्पी ने फिडेचेस डॉट कॉम टूर्नामेंट में हमवतन खिलाड़ी पर शुरू में बढ़त बनाकर आसान जीत दर्ज की। चेन्नई की यह महिला ग्रैंडमास्टर शुरूआती चरण के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि दूसरे चरण में क्वार्टरफाइनल में हार गयी थी।

ये भी पढ़े : VIDEO: पहले टेस्ट में होल्डर और स्टोक्स के हाथों होते-होते रह गई ये बड़ी गलती

अन्य मैचों में कैटरीना लागनो ने बिबिसारा असाऊबाएवा को, दुनिया की नंबर एक होऊ यिफान ने मुनकझुल तुरमुंख को जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजुन ने गुने मामाद्जादा को मात दी। 

Latest Cricket News