A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और वह घर पर ही पृथकवास में हैं।

<p>बांग्लादेश के पूर्व...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCBTIGERS बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

ढाका। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और यहां मिली खबर के अनुसार वह घर पर ही पृथकवास में हैं। मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता बशर से पहले इस हफ्ते टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक और हरफनमौला महमूदुल्लाह रियाद को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

बशर ने बांग्ला ट्रिब्यून से कहा, ‘‘मैं बहुत ही सतर्क था लेकिन फिर भी मैं संक्रमित हो गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ नहीं कर सकते। मुझे सोमवार से बुखार था और फिर यह 102 डिग्री हो गया। मंगलवार तक भी यह जारी रहा तो मैंने बुधवार की सुबह जांच करायी और शाम को मुझे पॉजिटिव होने का पता चला।’’

T20 विश्व कप की मेजबानी BCCI के लिए बड़े सम्मान की बात : सौरव गांगुली

बांग्लादेश के लिये 50 टेस्ट और 111 वनडे खेल चुके 48 साल के बशर पिछले कुछ महीनो से ट्रेनिंग और मैचों के दौरान उपस्थित रहते थे। बांग्लादेश के कुछ अन्य स्टार खिलाड़ी कोविड-19 से उबर चुके हैं जिसमें मशरफी मुर्तजा, अबु जायेद और सैफ हसन शामिल हैं। 

Latest Cricket News