A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत ए ने बांग्लादेश ए को हराया, गुरकीरत चमके

भारत ए ने बांग्लादेश ए को हराया, गुरकीरत चमके

बेंगलुरु:  भारत ए ने बुधवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन वन-डे मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में बांग्लादेश-ए को 96 रन से हरा दिया। भारत-ए की ओर से गुरकीरत सिंह ने ऑलराउंड प्रदर्शन

भारत ए ने बांग्लादेश ए...- India TV Hindi भारत ए ने बांग्लादेश ए को हराया, गुरकीरत चमके

बेंगलुरु:  भारत ए ने बुधवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन वन-डे मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में बांग्लादेश-ए को 96 रन से हरा दिया। भारत-ए की ओर से गुरकीरत सिंह ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली और फिर  पांच बांग्लादेशी बल्लेबाजों को भी आउट किया।

गुरकीरत ने हिलाई जडेजा की सीट

पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके गुरकीरत अब नैशनल सिलैक्टर्स की नज़रों में आ  हैं। फिलहाल धोनी के प्रिय रवीन्द्र जडेजा को वनडे में ऑलराउंडर की हैसियत से रखा जाता है लेकिन कई मौके मिलने के बावजूद उनका   उनका प्रदर्शन औलक ही रहा है और भारत को काफी समय से एक भरोसेमंद ऑलराउंडर की तलाश रही है।

गुरकीरत लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में शामिल के लिए लगातार दस्तक दे रहे हैं। आलोचकों का भी कहना है कि जडेजा और पहले भी आज़माए जा चुके अक्षर पटेल की जगह घरेलू सीरीज़ में गुरकीरत जैसे युवाओं पर दांव लगाया जाना चाहिए।

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 75 और नासिर हुसैन ने 52 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं टिक सका। बांग्लादेश-ए की पूरी टीम 226 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत-ए की ओर से श्रीनाथ अरविंद ने तीन और ऋषि धवन ने 2 विकेट लिए।

बल्लेबाजी में चमके सैमसन, गुरकीरत और धवन

भारत ने 26 ओवर के भीतर ही अपने टॉप के पांच विकेट खो दिए, लेकिन इसके बाद छठे विकेट के लिए संजू सैमसन और गुरकीरत सिंह ने शानदार खेल दिखाया और भारत की बल्लेबाज़ी को संभाला। दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। सैमसन ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं गुरकीरत सिंह ने 65 रन बनाए, लेकिन भारत-ए के स्कोर को गति ऋषि धवन ने दी, उन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस तरह भारत-ए अपने निचले क्रम के शानदार प्रदर्शन के कारण 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

रैना-उन्मुक्त हुए फ़्लॉप

सुबह टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी। भारत-ए की ओर से उन्मुक्त चंद और मयंक अग्रवाल ने 44 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत की लेकिन कप्‍तान उन्‍मुक्‍त चंद 16 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए मनीष पांडे ने 10 गेंद खेलीं लेकिन एक रन बनाकर चलते बने। उनके बाद मैदान पर उतरे सुरेश रैना  जिन पर सबकी नजरें थीं। रैना ने तीन चौके लगाकर अच्‍छी शुरुआत भी की  लेकिन 28 गेंदों पर 16 रन बनाने के बाद वह ऑफ स्पिनर नासिर हुसैन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

 

Latest Cricket News